Share

Rashifal 28 January 2025: आज इन लोगों पर होगी हनुमान जी कृपा, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल…

दिनांक :

मेष राशि
आज के दिन उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे .जोखिम  व जमानत के कार्य टाले .पारिवारिक चिंता रहेगी .हटी प्रवृत्ति रहने से व्यापार में हानि हो सकते है .अपनों का सुख व सहयोग मिलने से कार्य आसानी से पूरे होंगे.ननिहाल से शुभ समाचार मिल सकते हैं. 

वृषभ राशि
आज का दिन परिवार के लिए महत्वपूर्ण दिन रहेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे .भूमि भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेगा .शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड में निवेश लाभदायक रहेगा .धन की स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा व मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.माता का स्वास्थ बिगड़ सकता है.

मिथुन राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा .शारीरिक कष्ट संभव है .बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे .कार्यस्थल पर सहकर्मियों से संबंधों में मधुरता आएगी. सजगता से कार्य करें. सफलता व उद्देश्यों की पूर्ति होगी. समय उत्तम रहेगा. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा.

कर्क राशि
आज के दिन प्रारंभिक भाग में आलस्य मैं ख़राब हो सकते हैं .घर-परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे.अपनों की सफलता से हर्ष व मन में प्रसन्नता होगी. जीवनसाथी से अनबन के कारण स्वभाव में स्थिरता आएगी.यात्रा के योग बनेंगे .

सिंह राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .आपकी मेहनत से बौद्धिक क्षेत्र से लाभ होगा. समय की अनुकूलता से लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उ’च अभिलाषाओं की पूर्ति होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. राजनीति में आपकी ख्याति बढ़ेगी.

कन्या राशि
आज के दिन कीमती वस्तुएं संभालकर रखें .आप जो बोलते हैं, उस बात से मुकर जाते हैं. बोलने में बहुत सावधानी रखें. अपनों से आशा न करें. समय मध्यम है. मन में आलस्य व निराशा के भाव होंगे. आप के कार्य-व्यवसाय आदि में रुचि नहीं होगी.

तुला राशि
आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा .नौकरी उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे .कार्यस्थल पर किसी के प्रति आकर्षित होंगे.साहसिक कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. सकारात्मक सोच के बेहतर परिणाम आएंगे. कार्यक्षेत्र का विस्तार संभव है.

वृश्चिक राशि
आज के दिन स्वस्थ संबंधित छोटी मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है .आपके लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखने से अ’छा लाभ होगा. प्रतिस्पर्धा व द्वेष का सामना करना पड़ सकता है. पुराने निवेश का फल अ’छा मिलेगा. संतान की चिंतान आप को व्याकुल कर सकती है.

धनु राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .आलस का त्याग करें. धर्म में श्रद्धा बढ़ेगी. भौतिक ऐश्वर्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. कामकाज में लाभ मिलेगा. नए अनुबंध होने से सोच में परिवर्तन होगा.

मकर राशि
आज के दिन धार्मिक यात्रा के योग बन रहे है .नौकरी में पदोन्नति के योग हैं .आपकी जिद के कारण साझेदारी के व्यवसाय में घाटा व धोखा मिलना संभव होगा. सितारों की चाल प्रतिकूल होगी. मानसिक तनाव बढ़ सकता है व शारीरिक कष्ट संभव है .

कुम्भ राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .दिन की शुरुआत में आलसी रवैये के कारण कार्य विलंब से पूरा होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद होगा. माता-पिता के फैसले के विरुद्ध जा कर कार्य करेंगे. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं.

मीन राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .लेन देन में सावधानी बरतें .सही समय पर निर्णय लेना आपके लिए उचित रहेगा.संपर्क का लाभ होगा. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा

संस्थापक-लेखक: शैलेंद्र प्रसाद साहू, समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया में अपने अनुभव से भरपूर हैं। पारदर्शी और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों की स्थानीय कहानियों के दिल में गहराई में जाते हैं। सच्ची स्थानीय इंशाइट्स के साथ समाचार के भविष्य को आकार देने में हमारे साथ जुड़ें।

Recent Posts

अन्य समाचार

हमे फॉलो करें