रायगढ़।शहर के प्रमुख वाणिज्य शिक्षण संस्थान कॉमर्स सर्कल द्वारा 15 जून 2025 को आयोजित “फेयरवेल एवं अवॉर्ड सेरेमनी” कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम रायगढ़ के सभापति श्री डिग्री लाल साहू थे, जिन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कार और शुभकामनाएं प्रदान कीं

।इस वर्ष कॉमर्स सर्कल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।संस्था के आदित्य जैन ने 97.6% अंकों के साथ न केवल ओपी जिंदल स्कूल बल्कि रायगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान और जिले का नाम रोशन किया।अन्य होनहार विद्यार्थियों के उल्लेखनीय परिणाम:आर्यन गुप्ता – 97%शाश्वत अग्रवाल – 96.4%प्रत्युष मंडल – 96%पायल साहू – 93.2%मुस्कान साहू – 93.2%तन्नू मेशराम – 92%हेमलता मेहता – 91.4%रौनक शर्मा – 90.8%नभ्या शर्मा – 90.8%प्रिया मंडल – 90%कृष्णा गुप्ता – 90%मुख्य विषयों में शानदार स्कोर करने वाले विद्यार्थियों:प्रियांशु कुमार – अकाउंटेंसी: 92, इकोनॉमिक्स: 95, बिजनेस स्टडीज: 92टंकेश्वर पटेल – अकाउंटेंसी: 99, इकोनॉमिक्स: 95मंजू खरिया – (स्कोर अधूरा था, कृपया अंक दें तो शामिल कर दूं)संस्थान की ओर से सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भावनात्मक फेयरवेल भाषण, प्रेरणादायी वक्तव्य और सफलता की कहानियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।कॉमर्स सर्कल के संचालकों ने कहा कि ये सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, माता-पिता के सहयोग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का परिणाम है। संस्था का लक्ष्य भविष्य में भी वाणिज्य शिक्षा में रायगढ़ को शिखर पर पहुंचाना है।