Share

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के तत्वाधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं भव्य प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित हुआ…

दिनांक :

रायपुर/ प्रगतिशील सतनामी समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 27 जुलाई को रायपुर के अटल बिहारी वाजपेई के आड़ोटोरियम हाल में माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी की अध्यक्षता में सतनामी समाज के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण माननीय मुख्य मंत्री जी के द्वारा शपथ दिलाया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधान सभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी एवं उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा जी साथ में सभी विधायक एवं सांसद गण सभी जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित रही। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए रायगढ़ जिला से प्रगतिशील सतनामी समाज के जिला इकाई की टीम भी प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष (युवाप्रकोष्ठ) प्रदीप श्रृंगी जी के एवं बानू खूंटे जिला अध्यक्ष युवा के संयुक्त अगुवाई में हमारे रायगढ़ जिले से भी समाज के प्रमुख लोग भी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कुर्रे जी, जिला सचिव (युवा) श्रवण कुमार महेश जी, पूर्व पार्षद विनोद महेश जी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया दिनेश घृत लहरे जी, पूर्व सचिव (युवा) पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष पारदर्शी रात्रे जी,नवीन हिमधर जी, दशरथी जांगड़े जी,विजय भास्कर जी, गुलशन लहरे जी, खूनुराम मिरी जी, दयानिधि ओगर जी, पी. आर .भास्कर जी, श्याम सुंदर जांगड़े जी, संरक्षक एम पी कुर्रे जी,लोगनाथ रात्रे जी,खोजराम रत्नाकर जी,कोमल रात्रे जी, रामजन रात्रे जी, डॉ. श्याम लाल बंजारे जी, महेंद्र पाटले जी,आदि अन्य स्थिगणों की गरिमामय उपस्थित रही ,जिमसे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया दिनेश घृतलहरे जी के द्वारा माननीय मुख्य मंत्री जी को खरसिया में भव्य सुशोभित सतनाम भवन बनाने की अपनी मांग पत्र सौंपे जिसमें मुख्य मंत्री साय जी के द्वारा आश्वाशन दिया गया कि जल्द इस मांग की पूर्ति करेंगे।

संस्थापक-लेखक: शैलेंद्र प्रसाद साहू, समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया में अपने अनुभव से भरपूर हैं। पारदर्शी और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों की स्थानीय कहानियों के दिल में गहराई में जाते हैं। सच्ची स्थानीय इंशाइट्स के साथ समाचार के भविष्य को आकार देने में हमारे साथ जुड़ें।

Recent Posts

अन्य समाचार

हमे फॉलो करें