गाड़ी नंबर CG 07 CM 1200, मालिक का अता-पता नहीं – ट्रैफिक जवान ने की कई बार संपर्क की कोशिश
रायगढ़ | शहर के सबसे व्यस्ततम और ट्रैफिक संवेदनशील क्षेत्र अटल चौक की बीच सड़क पर बीते दो दिनों से खड़ी एक ब्रेकडाउन ट्रक लोगों के लिए गंभीर परेशानी और खतरे का कारण बन गई है।
सड़क के बिलकुल बीचोंबीच खड़ी ट्रक के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है और छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे राहगीरों और दुकानदारों में चिंता व्याप्त है।

गाड़ी नंबर CG 07 CM 1200, जो रायपुर की बताई जा रही है, 30 जुलाई 2025 की सुबह 4 बजे से अटल चौक की मुख्य सड़क के बीच में खड़ी है।
मौके पर मौजूद ड्राइवर संतोष यादव ने बताया कि वह मुंशी ‘जागीर’ को लगातार सूचना दे रहा है, लेकिन कंपनी की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली,सामान भेज रहे हैं ऐसा उनके द्वारा कहा जा रहा है। ड्राइवर के अनुसार, मालिक का नाम भी उसे नहीं पता।

इस ट्रक के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा अवरुद्ध हो गया है, जिससे न सिर्फ आसपास के दुकानदारों को व्यापार में दिक्कत आ रही है, बल्कि राहगीरों के लिए भी यह एक खतरनाक स्थिति बन चुकी है स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो दिन में खड़ी ट्रक की वजह से कई वाहन टकरा चुके हैं, ट्रैफिक बार-बार फंसता है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।

ट्रैफिक जवान प्रयासरत, लेकिन ट्रक मालिक से नहीं हो पा रहा संपर्क
ड्यूटी पर तैनात आरक्षक बलराम साहू ने बताया,मैंने गाड़ी मालिक को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। आज भी कई बार कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला।जानकारी के अनुसार इस ट्रक पर ऑनलाइन चालान भी किया जा चुका है, लेकिन अब तक गाड़ी न हटाई गई है और न ही किसी अधिकारी की ओर से ठोस पहल हुई है।

फिलहाल ट्रैफिक विभाग मौके की स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहा है, लेकिन यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह बीच सड़क में खड़ी ट्रक किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
छत्तीसगढ़ की भविष्य न्यूज़ प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील करता है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत दी जाए और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जाए।