Share

श्याम मंदिर चोरी कांड सुलझा ,रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, चोर गिरफ्तार, आभूषण व सभी सामान बरामद…

दिनांक :

रायगढ़।जिले की सबसे हाई-प्रोफाइल चोरी मामलों में शामिल श्याम मंदिर चोरी कांड की गुत्थी रायगढ़ पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा ली है। मंदिर से चुराए गए भगवान श्याम पर चढ़े सोने का मुकुट, श्रृंगार के अन्य आभूषण और सभी सामान बरामद कर ली गई हैं। साथ ही, इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बड़ी सफलता की जानकारी रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा —
“रायगढ़ के श्याम मंदिर की चोरी की गुत्थी सुलझा ली गई है। मंदिर से चुराए गए हमारे आराध्य के मुकुट सहित सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।”

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आठ दिनों की कड़ी मेहनत, हजारों CCTV फुटेज की जांच, कॉल डिटेल विश्लेषण और चश्मदीदों से गहन पूछताछ के आधार पर शातिर चोर को दबोचने में सफलता हासिल की है। चोरी किया गया पूरा सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी को रायगढ़ लाया जा चुका है।

बीते गुरुवार को बिलासपुर रेंज के IG डॉ. संजीव शुक्ला भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने श्याम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और श्री श्याम मंडल के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा भी की।

सूत्रों की मानें तो कल 23 जुलाई को IG डॉ. शुक्ला और पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का विस्तृत खुलासा करेंगे।

संस्थापक-लेखक: शैलेंद्र प्रसाद साहू, समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया में अपने अनुभव से भरपूर हैं। पारदर्शी और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों की स्थानीय कहानियों के दिल में गहराई में जाते हैं। सच्ची स्थानीय इंशाइट्स के साथ समाचार के भविष्य को आकार देने में हमारे साथ जुड़ें।

Recent Posts

अन्य समाचार

हमे फॉलो करें