Share

8 महीनो में एक लाख को बना देता था ढाई लाख ,ठगराज शिवा साहू सहित गैंग के कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सरसिंवा पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के साथ किया मामला दर्ज 1 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक :

सारंगढ़ –ग्राम रायकोना निवासी शिवा साहू द्वारा फिल्म हेरा फेरी के तर्ज पर की जारी ठगी का आखिरकार कर सरसिंवा पुलिस ने भांडाफोड़ दिया। आस-पास के गांव जिले एवं अन्य नजदीकी जिलों में शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम दोगुना करने का लालच देकर गरीब लोगों से पैसा जमा कराता था छत्तीसगढ़ में सभी जगह अभी शादी का माहौल चल रहा है लोग अपनी बेटे- बेटी के शादी के लिए जो रकम रखे थे उनको यह बड़ी आसानी से डबल कर दूंगा कहकर जमा करा लेता था गरीब ग्रामीण कहीं से कुछ हो जाए के लालच में बिना सोचे जालसाज शिवा साहू के गिरोह के पास जमा करा देते थे कुछ दिन पहले ही एक शिकायत पर सरसिंवा पुलिस ने पूछताछ के लिए शिवा साहू को थाने बुलाया था तब शिवासाहू ने भोले भाले ग्रामीण को थाने में यह कहकर बुलाया कि मैं अगर गिरफ्तार हो जाऊंगा तो आपके रुपए नहीं मिल पाएंगे!घोखाधड़ी का शिकार होने आले प्रार्थी सौरभ अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीरता को देखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ मनीष कुवर के सत्त मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा स०उ०नि० टीकाराम खटकर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी शिवा साहू, मिथलेश साहू, झगेश साहू ,सूर्यकांत साहू ,वृंदा साहू से खिलाफ धारा 406,409,420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आरोपी वृंदा साहू निवासी जैजेपुर से पूछताछ किया जिन्होने जैजेपुर के आस पास के लोगों से मुख्य आरोपी शिवा साहू निवासी रायकोना के शेयर मार्केट किप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रतिमाह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने व 08 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी किये करीब 04 करोड रूपये को मुख्य आरोपी शिवा साहू के एक्सीस बैंक एवं आईडीएफसी बैंक खाता में जमा करना एवं कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत राशि प्राप्त करना कमीशन से प्राप्त रकम में से हुण्डई कार खरीदना एवं रकम ट्राजेक्शन का हिसाब किताब अपने मोबाईल में स्वीकार किया गया है। उक्त आरोपी को सबंधित प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधिअनुरूप गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर उप जेल सारंगढ़ दाखिल किया गया है। आरोपी से घटना में उपयोग लाये मोबाईल जप्त किया गया है।

ऐसे करता था लोगो से ठगी

मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह गांव मोहल्ले में लोगों द्वारा मिट्टी तेल लेने के लिए लंबी कतार लगाई जाती थी उसी तर्ज पर शिवा साहू के गिरोह ग्राम रैकोना के एक घर पर पैसा जमा कराने लंबी लाइनें लगवाई जाती थी पहले मेरा पहले मेरा वहां कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता था जानकारी के मुताबिक बड़े स्तर में ठगी करने के लिए शिवा साहू कुछ लोगों को एक दो किस्त पैसा भी दिया है उसी के लालच पर बड़े स्तर में ग्रामीण पैसा जमा कराने लंबी-लंबी लाइनें लगाते थे उनको क्या पता था हाथी के दांत दिखाने के और खाने की अलग होते हैं।

बड़ी-बड़ी गाड़ी दिखाकर लोगों को करता था अपनी ओर आकर्षित

जालसाज शिवा साहू इतना चालाक है कि वह गांव के लोगों को ठगने के लिए महानगरों में चलने वाली गाड़ी गांव के उबड़ खाबड़ रास्तों पर काफिले के साथ चलाता था गाड़ी को देखकर लोग दंग रह जाते थे और क्यों ना भी हो क्योंकि ऐसी गाड़ी गांव के लोगों ने कभी देखी ही नहीं उसी गाड़ियो को दिखाकर लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी शिवा साहू लोगों से पैसा जमा कराता थ

क्या कहते हैं डीएसपी,मनीष कुंवर सारंगढ़ – बिलाईगढ़

इस मामले में हमने शिकायत के आधार पर शिवा और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, हमारी जांच में शिवा के खिलाफ काफी साक्ष्य भी मिला है। उसके एक साथी एजेंट को हमने अभी गिरफ्तार किया है, वही शिवा अपने साथियों के साथ फरार हो गया है, उसकी खोजबीन की जा रही है, उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

मामले की विवेचना में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुंवर मुख्यालय सारंगढ़, थाना प्रभारी सरसींवा (स०3०नि०) टीकाराम खटकर, सउनि सावित्री कोराम, प्र०आर० 19 धनेश्वर उराव, प्र०आर० 43 फागुलाल निराला, प्र०आर० 56 सुमतराम डहरिया, आरक्षक गौरी शंकर भारद्वाज सुदर्शन राणा, कमल किशोर साहू, मुनी अनंत, प्रकाश भारद्वाज का योगदान रहा।नाम गिरफ्तार आरोपी वृन्दा साहू पिता स्व० सीटुराम साहू उम्र 37 वर्ष साकिन जैजेपुर वार्ड क० 08 थाना जैजेपुर जिला सक्ती छ०म०

संस्थापक-लेखक: शैलेंद्र प्रसाद साहू, समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया में अपने अनुभव से भरपूर हैं। पारदर्शी और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों की स्थानीय कहानियों के दिल में गहराई में जाते हैं। सच्ची स्थानीय इंशाइट्स के साथ समाचार के भविष्य को आकार देने में हमारे साथ जुड़ें।

Recent Posts

अन्य समाचार

हमे फॉलो करें