
रायगढ़ -कोकड़ीतराई किरोड़ीमल नगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की बैठक हिमांशु साहू एवं जिलाध्यक्ष मुकेश चौहन (JCP) के मौजूदगी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद लगातार संगठन विस्तार के लिए काफी सक्रिय नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी जिलाध्यक्ष लगातार जिले का दौरा कर सभी ब्लाकों पर बैठक कर पदाधिकारीयों की नियुक्ति की जा रही है। इसी दौरान कोकड़ी तराई किरोड़ीमल नगर में अश्विनी कुमार राठौर नगर अध्यक्ष, राहुल रजक उपाध्यक्ष, अजय बंजारे सचिव, प्रकाश कश्यप कोषाध्यक्ष और किरण श्रीवास को मिडिया प्रभारी बनाया गया।






