Share

रहमत शाह मजार में फ्रीजर लगाने पर सोनी अजय बंजारे का मुस्लिम जमात एवं हारुन खान ने जताया आभार

दिनांक :

भीषण गर्मी में जमात और वार्ड वासियों को अब मिल पाएगा शीतल जल

सारंगढ़ – दिनांक 17 मई को सारंगढ़ हजरत बाबा रहमत शाह की मजार में उर्स का 100वा वर्ष मुस्लिम जमात द्वारा मनाया जाएगा, इस भीषण गर्मी को देखते हुए रेंजरपारा बाबा रहमत शाह की मजार में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे जो की इस वार्ड की पार्षद है उनके द्वारा फ्रीजर लगाया गया है। अब इस भीषण गर्मी में मुस्लिम जमात और वार्ड वासियों को शीतल जल मिल पाएगा। उक्त नेक कार्य के लिए मुस्लिम जमात और अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष हारून खान ने श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़ एवं अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

संस्थापक-लेखक: शैलेंद्र प्रसाद साहू, समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया में अपने अनुभव से भरपूर हैं। पारदर्शी और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों की स्थानीय कहानियों के दिल में गहराई में जाते हैं। सच्ची स्थानीय इंशाइट्स के साथ समाचार के भविष्य को आकार देने में हमारे साथ जुड़ें।

Recent Posts

अन्य समाचार

हमे फॉलो करें