भीषण गर्मी में जमात और वार्ड वासियों को अब मिल पाएगा शीतल जल
सारंगढ़ – दिनांक 17 मई को सारंगढ़ हजरत बाबा रहमत शाह की मजार में उर्स का 100वा वर्ष मुस्लिम जमात द्वारा मनाया जाएगा, इस भीषण गर्मी को देखते हुए रेंजरपारा बाबा रहमत शाह की मजार में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे जो की इस वार्ड की पार्षद है उनके द्वारा फ्रीजर लगाया गया है। अब इस भीषण गर्मी में मुस्लिम जमात और वार्ड वासियों को शीतल जल मिल पाएगा। उक्त नेक कार्य के लिए मुस्लिम जमात और अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष हारून खान ने श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़ एवं अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।