दिल्ली-अंबाला. हरियाणा (haryana) के अंबाला (ambala) में गुरुवार देर रात एक ट्रक (truck) और मिनी बस (mini bua) की आपस में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जो एक ही परिवार के थे. इसके अलावा हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ है.
हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। 23 मई गुरुवार की देर रात को अंबाला में ट्रक और मिनी बस की टक्कर हो गई। इस घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस से श्रद्धालु वैष्णोदेवी (vaishno devi) जा र हे थे। इस दौरान हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस में जांच में जुट गई है।






