प्रेस विज्ञप्ति कर बताया मजदूर कर रहे कार्य,फर्जी मास्टर रोल भरने की शिकायत गलत
सारंगढ़ बिलाईगढ़- जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झनकपुर का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दे की सरपंच व रोजगार सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनरेगा के तहत कार्यों में हुई शिकायत को निराधार बताते हुए बताया कि ग्राम पंचायत झनकपुर में इन दिनों राजनीति इस कदर हावी है जो किसी के भी समझ से बाहर है। ग्राम पंचायत झनकपुर में इसी पंचवर्षीय पंचायत चुनाव में दो आदिवासी सरपंच को पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव कर निकाल दिया गया और उपसरपंच यशवंत निषाद को प्रभारी सरपंच बना दिया। सभी पंच इसके साथ दे रहे थे लेकिन अब कुछ पंच इनके विरोध में आके एक आदिवासी पंच को सरपंच बनाने के लिए प्रयास कर रहे है, जबकि पहले इसी आदिवासी पंच को सरपंच बनने नहीं देंगे बोलकर विरोध किया जा रहा था। वही आवास सेक्शन फाइल में सभी आवास को पात्र कर देने से शिकायतकर्ता इन दिनों नाराज है। जिसके चलते किसी के बहकावे में आकर द्वेश वश आवास में शिकायत न कर नरेगा कार्य नया तालाब गहारीकरण कार्य में शिकायत कर विरोध जताया जा रहा है। इसी वजह से ऐसा बेवजह नरेगा कार्य में गलत आरोप लगाया रहा है। तो वही ट्रैक्टर जोताई के संबंध में प्रभारी सरपंच ने बताया कि तालाब गहरीकरण कार्य चालू होने के बहुत पहले ही गर्मी महीने में पानी गिरा था, उस समय मछली पालन के लिए पूर्व तैयारी हेतु जुताई कर खाद डाला गया था। जिसको गलत तरीके से जिस तरफ काम नहीं हुआ है उस तरफ का फोटो दिखाकर बेवजह बदनाम किया जा रहा है। और जिस तरफ काम हुआ है उस तरफ का फोटो को नहीं दिखाया गया है। जबकि मजदुर द्वारा ही कार्य किया जा रहा और जितना कार्य हुआ है उसी का ही मूल्यांकन किया जायेगा। चूंकि अभी के वर्तमान वित्तीय वर्ष में कार्य चालू होने के बाद एक रूपये का मूल्यांकन नहीं हुआ है। इस कार्य में वर्तमान में 5 लाख आहरण वाली बात भी बिलकुल गलत है, चाहें तो कोई भी इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक कर देख सकते है। ग्राम पंचायत झनकपुर के प्रभारी सरपंच यशवंत निषाद और ग्राम रोजगार सहायक शिवलाल निषाद ने बताया कि हमारे ऊपर जो आरोप लगाया गया है,वह बिलकुल गलत और निराधार है। तो वही रोजगार सचिव ने कहा की सरपंच और पांचों की लड़ाई में मुझे बेवजह घसीटकर बदनाम किया जा रहा है, जो कार्य मैं किया नही हु उसपर बेवजह इल्जाम लगाया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है।