Share

मेगा पालक शिक्षक बैठक में सम्मिलित हुई लैलूंगा विधायक…

दिनांक :

तमनार- कुंजेमुरा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में भी मेगा पालक शिक्षक सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सम्मिलित होने लैलूंगा विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार पहुंची, लैलूंगा विधयाक ने सम्मेलन में कहा कि मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन कार्यकम बहुत जरूरी है, साथ ही इसमें भाग लेना पलको को आवश्यक है ,क्योंकि इससे बच्चों के गतिविधियों के बारे में शिक्षक और पलकों को जानकारी मिलेगी, कौन सा बच्चा कितना कमजोर है,कितना होशियार है इसकी भी जानकारी होती है, साथ ही कहा कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होना बहुत जरूरी है, जिससे मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है,साथ ही कुंजेमुरा संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कुलों के शिक्षकों ने अपने अपने स्कूल की उपलब्धि और समस्या से विधायक को अवगत कराया ,लैलूंगा विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान के लिए प्रयाश करने की बात कही, साथ ही कहा कि कुंजेमुरा स्कूल का परिणाम हर वर्ष बेहतर ही रहता है, यहाँ के बच्चे और शिक्षक बेहतर प्रयाश कर आने वाले दिनों में और अच्छे अंक लाए,स्कूल को सवारने में प्रचार्य श्याम पटेल जी योगदान दे रहे हैं, स्कूल अब और सुंदर दिख रहा है, मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम के बाद 21 स्कुली छात्राओं के शासन के योजन के तहत साईकल का भी वितरण किया गया ।

संस्थापक-लेखक: शैलेंद्र प्रसाद साहू, समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया में अपने अनुभव से भरपूर हैं। पारदर्शी और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों की स्थानीय कहानियों के दिल में गहराई में जाते हैं। सच्ची स्थानीय इंशाइट्स के साथ समाचार के भविष्य को आकार देने में हमारे साथ जुड़ें।

Recent Posts

अन्य समाचार

हमे फॉलो करें