32 आवेदन में आठ का त्वरित निराकरण
मौके पर कलेक्टर भी पहुंचे सरिया तहसील
बरमकेला///सरिया तहसील में आज प्रथम बार एसडीएम वासु जैन का जन चौपाल कार्यक्रम तहसील कार्यालय में आयोजित किया गया था। जिससे सारंगढ़ कलेक्टर के एल चौहान के दिशा निर्देश में प्रत्येक गुरुवार को सरिया तहसील कार्यालय में जन चौपाल लगेगा। किसान आम जनता की सुविधाओं के लिए किया जा रहा है और समय की बचत को ध्यान में रखते हुए किया गया है आज सरिया तहसील कार्यालय में जन चौपाल में एसडीएम वासु जैन द्वारा 32 आवेदन प्राप्त किया गया है जिसमें त्वरित 8 आवेदन पर ही निराकरण किया गया जिससे आम जनता में हर्ष व्याप्त है। इसी बीच कलेक्टर के.एल चौहान सरिया तहसील कार्यालय पहुंचकर जन चौपाल में आए लोगों से चर्चा एवं विभिन्न विषय पर वार्तालाप किया गया और तहसील का निरीक्षण कर हाल-चाल जाना। कलेक्टर के.एल. चौहान ने बताया कि बरमकेला सरिया क्षेत्र से मुख्यालय सारंगढ़ की दूरी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को आवागमन एवं खर्च एवं उनके समय की भी बचत हो सके।
इस जन चौपाल में जमीन संबंधित, जाति, धान खरीदी संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर शनिराम पैकरा तहसीलदार सरिया, आर आई, पटवारी एवं आम जनमानस उपस्थित थे।